उत्तराखंडपुलिस डायरी
चारधाम यात्रा के दौरान मर्यादा में रहें
मित्र पुलिस सिखा रही मर्यादा, 26 दिन में लगभग 3 हजार मुकदमे दर्जमित्र पुलिस सिखा रही मर्यादा, 26 दिन में लगभग 3 हजार मुकदमे दर्ज

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पूरे शबाब पर है। रोजाना हजारों श्रद्धालु चारधाम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। हरिद्वार से लेकर ऋषिकेश और हल्द्वानी से लेकर नैनीताल की सड़कें रोजाना जाम हो रही हैं। चारधाम के लिए उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालु पूरे भक्ति-भाव से आ रहे हैं। लेकिन इनके बीच कुछ ऐसे अराजक तत्व के लोग भी हैं जो हुड़दंग मचाने के मकसद से पहुंच रहे हैं। यही कारण है कि धार्मिक स्थलों पर इन अराजक तत्वों की मौज मस्ती पुलिस को रास नहीं आ रही है। इसी के तहत पुलिस इन हुड़दंगियों पर शिकंजा कस रही है। चारधाम यात्रा पर पहुंच रहे कई श्रद्धालु हैं जो अपने साथ नशे की सामग्री ला रहे हैं। सड़कों के बीच डेरा जमाकर या नदी में उतर कर देवभूमि की पवित्रता को भंग कर रहे हैं।
उत्तराखंड पुलिस लोगों से लगातार अपील कर रही है कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान धार्मिक स्थल की मर्यादाओं को बनाए रखें। अगर मर्यादा तोड़ी तो ना केवल भारी-भरकम जुर्माना लगेगा बल्कि जेल की सलाखों के पीछे भी जाना पड़ सकता है। लेकिन पुलिस की लाख अपील के बावजूद भी सैकड़ों ऐसे लोग हैं जो उत्तराखंड के चारधाम और अन्य पर्यटक स्थलों पर पहुंचकर हुड़दंग मचा रहे हैं।
गौरतलब है कि बीते साल हुई चारधाम यात्रा के दौरान भी देश ने इसी तरह की तस्वीरें देखी थी। उस दौरान पुलिस के साथ ही स्थानीय निवासियों ने भी ऐसे हुड़दंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी। चारधाम यात्रा मार्ग पर जगह-जगह पर पुलिस यह सूचित कर रही है कि कोई शराब या अन्य मादक पदार्थ लेकर ना आए।
2 साल पहले उत्तराखंड पुलिस की तरफ से ऑपरेशन मर्यादा की शुरुआत की गई थी। बीते साल यानी 2022 की चारधाम यात्रा के दौरान पुलिस ने 6 लाख लोगों के चालान काटे थे। यह वही लोग थे जो उत्तराखंड में यात्रा के दौरान हुड़दंग मचाना, हुक्का व शराब पीना इत्यादि कार्य में लिप्त थे।