उत्तराखंडपुलिस डायरी

टिहरी में कार खाई में गिरने से पांच की मौत

गत दिवस भी रुद्रपुर में पांच लोगो की मौत हो गई थी

टिहरी में बचाव व राहत कार्या जारी है
सेंदुल-कोन्ति-किरेथ मार्ग पर कोठियाडा के पास हुआ हादसा
नई टिहरी। टिहरी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सेंदुल-कोन्ति-किरेथ मार्ग पर कोठियाडा के सामने मंदिर के पास 1 कार सड़क से गहरी खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसके कारण मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में चार महिलाएं व एक पुरूष शामिल है। सूचना मिलने पर मौके पर बचाव व राहत टीम व 108 मौके पर है। पुलिस टीम मौके पर खोज बचाव कार्य किया जा रहा है। गत दिवस भी रुद्रपुर में भी कार खाई में गिरने से तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी।

Related Articles

Close