उत्तराखंडराजनीति

मोदी सरकार के 9 साल, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहा : डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल

ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ केंद्र की मोदी सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर सेवा के नौ साल कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान मोदी सरकार के कामकाज की विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें आमजन के बीच लेकर जाने का आवाहन किया गया।

बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। डा. अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह 09 साल का कार्यकाल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहा है। अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए उनके नेतृत्व में योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की वैश्विक पटल पर अलग पहचान बनी है। विदेश यात्राओं में जिस तरह उनका सम्मान होता है, यह हर एक भारतीय का सम्मान है। आज पूरी दुनिया भारत को नई आशाओं के रूप में देख रही है।

Related Articles

Close