उत्तर प्रदेशहादसा

भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, चार घायल

बोलेरो व ट्रक की हुई जोरदार टक्कर
हादसें के कारणों की जांच में जुटी पुलिस

श्रीनगर। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे (एनएच-58) पर गुरुवार एक जून को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां तीनधारा के पास बोलेरो और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य चार घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक हादसा गुरुवार दोपहर को करीब 12 बजे हुआ। पुलिस के अनुसार तीन धारा के पास बोलेरो संख्या यूके 07 टीबी 5810 और ट्रक (यूपी14एचटी3535) की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। राहगीरों ने तत्काल हादसे की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले बोलेरो सवार लोगों को गाड़ी का बाहर निकाला।
हादसे के वक्त बोलेरो में 6 लोग सवार थे। पुलिस ने सभी 6 लोगों को पास के हॉस्पिटल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया है। देवप्रयाग एसएचओ देवराज शर्मा ने बताया कि घटना में 4 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल भर्ती किया गया है, जबकि दो लोगों की मौत हो गयी है। हादसा किन कारणों से हुआ अभीतक इसका पता नहीं चल पाया है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
इस सड़क हादसे में रमेश पुत्र जसवंत निवासी उम्र 40 वर्ष निवासी निवासी कस्बा बीसलपुर जिला पीलीभीत और सोहन सिंह पुंडीर पुत्र दानवीर पुंडीर निवासी ग्राम चिलेडी पोस्ट थाती बडियारगढ़ टिहरी गढ़वाल उम्र 28 वर्ष ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं, महेश वर्मा पुत्र रामदीन निवासी कस्बा बीसलपुर जिला पीलीभीत उम्र 45 वर्ष, धर्मपाल पुत्र रामखेलावन निवासी उम्र 30 वर्ष, महेंद्र पुत्र कोमल, नरेश पुत्र डोरीलाल उम्र 25 वर्ष बुरी तरह घायल हो गए, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Related Articles

Close