उत्तराखंडपुलिस डायरी

पत्नी का हत्या पति गिरफ्तार, दो फरार

पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करना चाहता था आरोपी पति

पत्नी के न मानने पर मुंह दबा कर कर दी हत्या

हरिद्वार। दूसरी शादी के चक्कर में पहली पत्नी की हत्या करने वालों में से पुलिस ने एक का गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो अन्य फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्या के मामले का खुलासा किया है। हत्यारोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से  उसे जेल भेज दिया गया।
ग्राम ऐथल में महिला की हत्या की सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मृत पड़ी महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल हरिद्वार भेजा गया। जिस संबंध में महिला के भाई अजीम ने महिला के पति व उसके भाइयों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह ने एसएचओ थाना पथरी को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था। जिस पर खरा उतर कर हरिद्वार पथरी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही आरोपी पति जाहिर हसन को ग्राम बुक्कनपुर से दबोचा गया। अन्य आरोपियो की तलाश जारी है। फरार आरोपी में गुलशेर व गुलजार पुत्र वहीद शामिल हैं।
आरोपी दूसरी शादी करना चाहता था। पत्नी के न मानने पर आरोपी लगातार पत्नी के साथ मारपीट करता था। इसी बात को लेकर आरोपी ने पत्नी का मुंह दबाकर हत्या कर दी।

Related Articles

Close