
बात गंगा में फेंकने और थप्पड़ मारने तक पहुंची
देहरादून। हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार और बीजेपी के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच चल रही कोल्ड वॉर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। दोनों नेता अक्सर सोशल मीडिया पर भिड़ते हुए ही नजर आते हैं। इस बार दोनों के बीच बयानबाजी की सारी हदें पार हो गईं। इस बार तो बात मैदान में उतरकर थप्पड़ मारने तक पहुंच गई है। दरअसल, इस बार का विवाद भी कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के एक बयान से शुरू हुआ। कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खानपुर विधानसभा उमेश कुमार को मेंढक कहकर संबोधित किया था। कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के इस बयान के बाद उमेश कुमार भी कहां चुप रहने वाले थे।
उमेश कुमार ने भी फेसबुक पर लाइव आकर अपने स्टाइल में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को लपेटना शुरू किया। उमेश कुमार ने कहा कि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पिछले एक साल के उनके ऊपर झूठे आरोप लगा रहे है, जिसमें से वो एक को भी साबित नहीं कर पाए हैं। उमेश कुमार ने तो यहां कहा है कि वो कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के पागलपन को इसीलिए बर्दाश्त करते हैं, क्योंकि वो रोज-रोज इस तरह के बेवजह के बयानों के जवाब नहीं देना चाहते हैं।
कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने उमेश को बताया जोकर
उमेश कुमार के फेसबुक लाइव के बाद कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का भी बयान आया। चैंपियन ने उमेश कुमार को जोकर कहा। चैंपियन ने तो यहां तक कह दिया कि उमेश कुमार उनसे करीब 10 साल छोटे हैं और छोटा भाई बेटे के बराबर होता है। चैंपियन ने इस बार फिर से उमेश कुमार पर कटाक्ष करते हुए भाषा की मर्यादा लांघी। चैंपियन ने उमेश शर्मा को यह तक कह दिया कि अगर वह उनके सामने आएंगे तो वह एक थप्पड़ मार कर उन्हें जमीन पर लिटा देंगे। चैंपियन ने यह भी कहा है कि उमेश शर्मा खानपुर के चौहान और सैनिकों के गांव में जब भी पहुंचेंगे तो हो सकता है कि वहां के लोग उन्हें पीटना शुरू कर दें या उठाकर गंगा में फेंक दें। लगभग 15 मिनट का वीडियो फेसबुक पर डाल कर दोनों ही नेता एक दूसरे के खिलाफ आग उगल रहे हैं। कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के वीडियो के बाद उमेश शर्मा ने फिर से एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर मानसिक संतुलन खो बैठे इंसान को बार बार जवाब दिया जाता है तो जवाब देने वाले का भी मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है। इसलिए शांत रहना ही समझदारी होगी।