उत्तराखंडप्रशासनिक खबरें
प्रदेश में बढ़ते लव जिहाद के मामलों पर सीएम सख्त
सीएम ने डीजीपी व वरिष्ठ अधिकारियों की बुलाई बैठक

तेजी से चलाया जाएगा सत्यापन अभियान
देहरादून। उत्तराखंड में धामी सरकार ने जहां एक तरफ लैंड जिहाद के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है, तो वहीं, अब कथित लव जिहाद जैसे मुद्दों ने प्रदेश का माहौल गरम कर रखा है। प्रदेश के मैदानी इलाकों के लेकर पहाड़ी जिलों तक इस तरह के कई मामले में सामने आ चुके है, जहां मुस्लिम युवकों ने नाम बदलकर नाबालिग हिंदू लड़कियों को पहले प्यार के जाल में फंसाया और फिर उन्हें भगाने का प्रयास भी किया। यहीं कारण है कि सरकार अब इन मामलों को गंभीरता से रही है। इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी बयान आया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हाल ही में लव जिहाद के जो मामले सामने आए, उस पर हमने सख्ती दिखाते हुए मामले की जांच करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा डीजीपी और शासन स्तर के बड़े अधिकारियों के साथ लव जिहाद जैसे मुद्दों पर बड़ी बैठक की गई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में जो डेमोग्राफिक बदलाव हुआ है, उस पर भी ध्यान दिया जा रहा है। इसीलिए प्रदेश में सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है, जो भी संदिग्ध सामने आ रहा है, उसकी जांच की जा रही है। जांच में यदि किसी व्यक्ति की इस तरह के कामों में संलिप्ता पाई जाती है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
प्रदेश में हाल में जो कथित लव जिहाद के मामले सामने आए है, उस पर सीएम धामी ने कहा कि यह एक साजिश है, जो सोची समझी रणनीति के तहत की जा रही है। हालांकि, उत्तराखंड के लोग अब इस मामले को लेकर जागरूक हुए है। साथ ही सरकार भी अब इस पर सख्ती से कार्रवाही करेगी, लिहाजा प्रदेश में लव जिहाद के मामलों को बढ़ने नहीं दिया जाएगा।