
हिन्दु संगठन पुराला जाने की जिद पर अड़े
उत्तरकाशी जिले की सीमाएं की गई सील
ड्रोन से रखी जा रही सभी पर नज़र
केशव गिरि समेत कई गिरफ्तार
उत्तरकाशी। गुरूवार को होने वाली महापंचायत रोकने को प्रशासन ने पुरोला को छावनी में तब्दील कर दिया है। पुरोला तहसील क्षेत्र में धारा.144 लागू कर दी गई है। वहीं नगरपालिका क्षेत्र, बड़कोट, नौगांव में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं। उत्तरकाशी जिले की सीमाएं सील हैं, ड्रोन से नजर रखी जा रही है। उधर, व्यापारी और हिन्दू संगठनो से जुड़े लोगों को पुलिस ने नौगांव से एक किमी आगे रोक दिया है।
कूच की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी बड़कोट जितेंद्र कुमार पुलिस फोर्स के साथ पहुंच चुके थे। पुलिस ने सभी को रोक दिया है, जबकि व्यापारी और हिन्दू संगठनों के लोग पुरोला जाने के लिए अड़े हुए हैं। उपजिलाधिकारी सभी को समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन लोग यहां नारेबाजी कर रहे हैं।
पुरोला में महा पंचायत को रोकने के लिए लगाई गई धारा 144 के विरोध में जिले के पंचायत क्षेत्र नौगांव, बड़कोट, डामटा, मोरी में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं। जिसमें होटल, सब्जी की दुकानें, दुग्ध डेयरी और मेडिकल स्टोर भी शामिल हैं। क्षेत्र में आलम ये है कि सुबह से बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। इसी बीच बड़कोट में पुलिस प्रशासन के कड़े पहरे के बावजूद भी व्यापार मंडल और हिन्दू संगठन के लोग काफी संख्या में अलग-अलग वाहनों में बैठकर पुरोला के लिए रवाना हुए, लेकिन पुलिस ने राजगढ़ी बैरियर पर उन्हें रोक दिया है।
पुलिस प्रशासन भी सरकारी वाहनों के अलावा निजी वाहनों में बैठकर पुरोला जाने पर पूछताछ कर अपनी नजर बनाए हुए है। धारा 144 के विरोध में संपूर्ण यमुना घाटी के बाजार बंद हैं और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है। व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद करने पर यमुनोत्री धाम में जाने वाले तीर्थयात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। व्यापारियों द्वारा सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने से यमुनोत्री हाईवे पर जाम लग गया है। जिससे स्थानीय लोगों समेत यात्रियों को जाम की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। बता दें कि पुरोला में महा पंचायत को रोकने के लिए लगाई गई धारा 144 के विरोध में आज कई जगहों पर व्यापारी सड़कों पर उतरे हैं। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है।
ताजा समाचार ये है कि उत्तरकाशी के नौगांव में विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों की गिरफ्तारी हुई है। पुरोला जाने को लेकर सड़क पर धरना प्रदर्शन कर रहे कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। विभिन्न हिंदू संगठनों के लोग और व्यापारी मुंगरा पुल के पास बड़ी संख्या में एकत्रित हुए हैं। पुरोला तहसील क्षेत्र के अंतर्गत धारा 144 लगी है। इसलिए हिंदू संगठन के लोग नौगांव में ही महापंचायत करने की योजना बना रहे थे। धरने पर बैठे लोगों ने जबरन पुरोला जाने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस के साथ धक्का मुक्की हुई। किन्तु मौके पर मौजूद भारी पुलिस फ़ोर्स ने व्यापारियों और हिन्दू संगठन के लोगों को रोक दिया। जिससे वो लोग पुनः धरने पर बैठ गए।