उत्तराखंडशिक्षा

*हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग, जौलीग्रांट की प्रवेश परीक्षा संपन्न*

*-बीएससी नर्सिंग की 145 सीटों में प्रवेश के लिए हुई परीक्षा*

*-24 जून को किया जाएगा परीक्षा परिणाम घोषित, 03 जुलाई को पहली काउंसिलिंग*

डोईवाला- हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग (एचसीएन) जौलीग्रांट में बीएससी नर्सिंग के लिए प्रवेश परीक्षा संपन्न हो गई है। बीएससी नर्सिंग की 145 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। इस दौरान अभ्यर्थियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।
प्रिसिंपल डॉ.संचिता पुगाजंडी ने बताया कि हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग (एचसीएन) जौलीग्रांट में बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा-2023 के लिए आयोजित की गई। बीएससी नर्सिंग की 145 सीटों में प्रवेश परीक्षा के लिए सैकड़ों अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया था। प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। प्रवेश परीक्षा को नकलविहीन बनाने व सकुशल संपन्न करवाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए। प्रिसिंपल डॉ.संचिता पुगाजंडी ने बताया कि आगामी 24 जून को प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। आगामी तीन व चार जुलाई को परीक्षा परिणाम के आधार पर प्रवेश के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Related Articles

Close