उत्तराखंडक्राइम

बाग के फलों को नुकसान से बचाने के लिए बंदरों को दिया जहर

पुलिस ने 9 लोगों को लिया हिरासत में

काशीपुर। आम के बाग में बंदरों के शव मिलने के मामले का पुलिस ने 24 घण्टे से पहले ही खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों की गिरफ्तारी की है। बाग को नुकसान से बचाने के लिए ठेेकेदार व रखवाली करने वालों ने ही बंदरों को जहर देकर मारा था। यूपी बरेली जिले के निवासी इन सभी नौ लोगों को मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
बाजपुर रोड जैतपुर स्थित आम के बाग में एक साथ दर्जनों बंदरों के शव मिले हैं। इसके बाद से मौके पर हड़कंप मचा हुआ है। करीब 90 एकड़ के बागीचे में दर्जनों बंदरों की लाशें एक साथ मिलने से मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। वन विभाग की टीम और आइटीआइ पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। बंदरों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय भेजा गया है। इसके अलावा पुलिस ने आम के बाग की रखवाली करने वाले दर्जनभर से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है।
पुछताछ में पता चला कि बाग को जान मोहम्मद पुत्र शेर मोहम्मद निवासी दुनका थाना शाही निवास जिला बरेली व इमामउद्दीन पूत्र सफी अहमद निवासी पचैट ने संयुक्त रूप से ठेके पर लिया है। पुलिस ने ठेकेदारों व बाग में काम करने वाले छोटे खा, इमरान, अफजाल, अनवार, इकरार, नदीम व मुबारिक को गिरफ्तार किया है। बाग के फलों को नुकसान से बचाने के दिए बंदरों को जहर दिया गया था।

Related Articles

Close