उत्तराखंडपुलिस डायरी

सब्जियों की गाड़ियों में हो रही थी शराब की तस्करी

पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर दो लोगों को किया गिरफ्तार

यात्रा पड़ावों में शराब पहुंचाने के लिये अनेक प्रकार के हथकंडे अपना रहे शराब कारोबारी
अभी तक केदारनाथ यात्रा पड़ावों में आठ लाख की अवैध शराब बरामद
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा पड़ावों में अवैध तरीके से शराब पहुंचाने के लिये शराब माफिया अनेक प्रकार के हथकंडे अपना रहे हैं। अब शराब कारोबारी सब्जी के बोरों में शराब भरकर यात्रा पड़ावों में पहुंचा रहे हैं। बुधवार सुबह रुद्रप्रयाग शहर में आलू और प्याज के कट्टों में शराब भरी गई थी और इस शराब को केदारनाथ यात्रा के सबसे मुख्य पड़ाव गौरीकुंड पहुंचाया जा रहा था। भनक लगने पर स्थानीय व्यापारियों ने कट्टों को खोला तो सब्जी के भीतर शराब की बोतलें मिली। पुलिस को सूचना देने पर कार्यवाही की गई।
केदारनाथ यात्रा पड़ावों में शराब का अवैध कारोबार चल रहा है। शराब कारोबारी यात्रा पड़ावों पर शराब पहुंचाने के लिये तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। कभी नेपाली मूल के लोगों का सहारा लेकर अवैध तरीके से शराब पहुंचाई जा रही है तो अब आलू व प्याज के बोरों में शराब भरकर सब्जी के ट्रकांे से यात्रा पड़ावों पर पहुंचाया जा रहा है। बुधवार सुबह रुद्रप्रयाग में कुछ सब्जी के बोरे बद्रीनाथ हाईवे किनारे रखे गये थे। आलू और प्याज के बोरों के बीच 45 बोतल अवैध शराब भी रखी गई थी और सब्जी के ट्रक का इंतजार किया जा रहा था। जब तक सब्जी का ट्रक आता, तब तक स्थानीय लोगों को इसकी भनक लग गई। स्थानीय लोगों ने जब कट्टे खोले तो, सब्जी के बीच शराब निकली। स्थानीय लोगों की ओर से पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने शराब को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है। पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने बताया कि आलू और प्याज की बारियों में शराब भरी गई थी। 45 बोतल शराब को केदारनाथ यात्रा पड़ाव के गौरीकुंड पहुंचाया जा रहा था। मामले में दो लोगों को पकड़ा गया है और पूछताछ जारी है। उन्होंने बताया कि शराब माफिया केदारनाथ यात्रा पड़ावों में शराब पहुंचाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। कभी नेपाली मूल के लोगों का सहारा लिया जा रहा है तो अब सब्जी के ट्रकों में शराब पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन इनको मंशूबों को पूरा नहीं होने दिया जायेगा। अभी तक यात्रा के दौरान आठ लाख की अवैध शराब बरामद की गई है।
फोटो: सब्जी की बारियों में भरी शराब की बोतलों को निकालते स्थानीय व्यापारी (21आरडीपी1)

Related Articles

Close