
ऋषिकेश। रायवाला क्षेत्र के अंतर्गत रायवाला पुलिस ने रायवाला में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गया। दूसरी ओर खाद्य पूर्ति विभाग ने रायवाला क्षेत्र में घरेलू सिलेंडर का होटल और ढाबों पर उपयोग करने वाले होटल व ढाबों के संचालकों के यहां छापेमारी की गई l छापेमारी के दौरान जहां अवैध रूप से छोटे घरेलू गैस सिलेंडर अवैध रूप उपयोग करते हुए पाए जाने पर 7 सिलेंडरों को जब्त किया गया।विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपील की गई की व्यापारिक प्रतिष्ठान पर ऐसे छोटे घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग व्यवसायिक रूप से ना करें । ऐसा करते पाए जाने पर विभागीय द्वारा कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अभियान में ऋषिकेश पूर्ति विभाग के पूर्ति निरीक्षक विभूति जुयाल ने कहा कि आगे भी छापेमारी का अभियान समय समय पर चलता रहेगा। मौके पर पूर्ति विभाग के शिव मोहन भट्ट के अलावा विभागीय कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे। जब्त गैस सिलेंडरों को रायवाला स्थित शहीद गैस एजेंसी रायवाला की सुपुर्दगी में सौंपा गया l