
ऋषिकेश 14 अगस्त तीन -चार दिन से लगातार बारिश के चलते गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण चंद्रेश्वर नगर स्थित गंगा तट दयानंद घाट से लेकर चंद्रेश्वर नगर दुर्गा मंदिर तक लोगों के मकान दुकानों में पानी भर गया। गली मोहल्लों की सड़के भी पानी में पूरी तरह डूब चुकी है। जल पुलिस की टीमों ने रेस्क्यू कर नाव के द्वारा लोगों को उनके घरों से सुरक्षित निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। साथ गंगा का जलस्तर भी काफी तेज गति से बढ़ रहा है जिस कारण गंगा के आसपास बसे लोगों के घरों में पानी बढ़ता जा रहा है।