उत्तराखंडतिरंगा

*एसआरएचयू में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*

*-77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने दी मनमोहक प्रस्तुति*

डोईवाला-स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएयू) जौलीग्रांट में 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कुलाधिपति डॉ. विजय धस्माना ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों से आह्वान किया कि वह राष्ट्र की प्रगति और विकास में अपना सम्पूर्ण योगदान दें।
एसआरएचयू के कुलाधिपति डॉ.विजय धस्माना ने सर्वप्रथम कैंपस में मौजूद शौर्य दीवार पर वीर व शहीद सैनिकों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने संस्थान परिसर में ध्वजारोहण किया।
इस दौरान छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से प्रेरित गीतों पर भावपूर्ण प्रस्तुति दी। कुलाधिपति डॉ.विजय धस्माना ने नौनिहालों की साक्षरता को समर्पित आखर कार्यक्रम के अंतर्गत चिंपल एप्लिकेशन का विमोचन किया।
इसके बाद समारोह को संबोधित करते हुए कुलाधिपति डॉ.विजय धस्माना ने कहा कि आज़ादी का मतलब सिर्फ़ खुली हवा में सांस लेना ही नहीं है। आज़ादी, एहसास है हमारे नागरिकों और राष्ट्र के प्रति हमारे कर्तव्य के निर्वहन का और जिम्मेदारी है हमारे शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से मिली आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखने की।

कुलाधिपति डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि अगर हमें देश से भ्रष्टाचार को मिटाना है, तो हमे अपने काम के प्रति ईमानदार होना होगा। हम अपने काम को सच्ची निष्ठा के साथ करें, जिससे हम देश की तरक्की में भागीदारी कर सकते हैं।
इस अवसर पर कुलपति डॉ.राजेंद्र डोभाल, डायरेक्टर जनरल-एकेडमिक डेवलेपमेंट डॉ.विजेंद्र चौहान, डॉ.रेनू धस्माना, कुलसचिव डॉ.सुशीला शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.एसएल जेठानी सहित विश्वविद्यालय के तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Close