उत्तराखंडशिक्षा

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने शिक्षक दिवस पर विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को किया सम्मानित

ऋषिकेश। लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा आज शिक्षक दिवस के अवसर पर नगर के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित किया।

क्लब संस्थापक ललित मोहन मिश्र अध्यक्ष विकास ग्रोवर ने बताया कि भारत के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है, लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन प्रतिवर्ष नगर के विभिन्न सम्मानित शिक्षकों को सम्मानित करता रहा है। मिश्र ने कहा कि शिक्षक ही व्यक्ति
का व्यक्तित्व निर्माण करता है बचपन से लेकर जीवनकाल तक शिक्षक व्यक्ति को शिक्षित ही करता रहता है।
बताया कि क्लब द्वारा इस वर्ष श्री भरत मंदिर इंटर कालेज के मेजर गोविंद सिंह रावत ,वाई. आर. त्रिपाठी ,श्री शिव प्रसाद बहुगुणा ,प्राथमिक विद्यालय मनीराम मार्ग की रजनी सकलानी ,मॉडर्न इन्स्टिट्यूट की कमलेश भट्ट , DSB इंटरनेशनल स्कूल की हर्षिता जौहर ,निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल की सलोनी चावला आदि को सम्मानित किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष विकास ग्रोवर ,संस्थापक लायन ललित मोहन मिश्र, लायन महेश किंगर ,सचिव विनोद बिष्ट,कोषाध्यक्ष विनीत चावला ,जगदीश पनेसर , जगमीत सिंह कृष्णा कालरा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Close