उत्तराखंडपुलिस डायरी
लूट के कुंडल खरीदने वाले सुनार को भेजा जेल

दून पुलिस ने तीन दिन में किया तीन लूट का खुलासा
देहरादून। सुबह मार्निंग वाक पर गई वृद्ध महिला को बातों में उलझाकर उसके कानों के कुण्डल खींचकर भागने वाले को रायपुर पुलिय ने लूट के कुंडल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लूट के कुंडल खरीदने वाले आरोपी सुनार को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
महेश उनियाल ने थाना रायपुर पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मेरी माता सुशिला उनियाल उम्र 78 साल सुबह सैर के गई तो सुबह 5.15 से 5.45 के मध्य जब वह रिंग रोड दुन हिल्स कालोनी गेट नम्बर 1 से गेट नम्बर 2 के मध्य पहुंची तो किसी अन्जान व्यक्ति ने उनके कान के कुण्डल छीन लिये । जिसकी तहरीर पर रायपुर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया। इस मामले के खुलासे के लिए टीम गठित कर पुलिस ने लगभग 60 से 70 सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों के अवलोकन एंव कुशल सुरागरसी-पतारसी की सहायता से कुण्डल लूटने वाले की पहचान की। जिसके बाद पुलिस ने लुटेरे को लूट के कुण्डल के साथ गिरफ्तार कर लिया। कुण्डल आरोनी ने स्थानीय ज्वैलर्स को बेच दिये थे। वृद्ध महिला से लूटे हुए कुण्डल, बिना वैध कागजातों एवं पूर्ण जानकारी के चोरी का सामान खरीदने पर स्थानीय ज्वैलर्स को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान अमन फर्सवाण पुत्र दलबीर सिंह फर्सवाण निवासी आदर्श कॉलोनी रिंग रोड रायपुर व अजय कुमार पुत्र अमर कुमार शाह निवासी गुर्जरों वाली चैक रायपुर मूल पता ग्राम ताजपुर थाना ताजपुर जिला समस्तीपुर बिहार के रूप में हुई। आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।