उत्तराखंडपुलिस डायरी

गंगोत्रीधाम में गंगा में स्नान करते समय एक बहा

उत्तराकाशी। गंगोत्रीधाम में गंगा में स्नान करते समय एक व्य​क्ति बह गया।
गंगा में लापता युवक की पहचान रामशंकर अवस्थी उर्फ रामशंकर दास
पुत्र जगदीश प्रसाद अवस्थी निवासी बीना जंक्शन ,थाना बीना जिला सागर मध्य प्रदेश के रूप में हुई। चौकी प्रभारी हरिमोहन राय  ह​र्षिल  ने बताया कि मंगलवार सुबह मां गंगा में स्नान करते समय समय लगभग 7बजे तेज बहाव के संपर्क में आने के कारण वह बह गया। काफी तलाश करने पर नही मिला। बताय रामशंकर के पिता ने बताया कि वह चार पांच साल पहले संन्यासी बन गया और घर छोड़ दिया था कुछ दिन पूर्व रामशंकर ने अपने माता पिता से मोबाइल फोन से संपर्क कर उन्हे राजस्थान अपने आश्रम बुलाया। चार धाम यात्रा करवाने कहा। सोमवार को वे यमनोत्री धाम दर्शन करके गंगोत्री धाम दर्शन को आए थे।

Related Articles

Close