उत्तराखंड
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जयेंद्र रमोला के नेतृत्व में हरिपुर क्षेत्र के टूटी सड़कें सीवर की समस्या को लेकर क्षेत्रवासियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी व प्रदर्शन किया
बरसाती मौसम के चलते डेंगू , मलेरिया के मच्छरों से भयभीत क्षेत्रवासी
Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/kelaitgy/aajkaaditya.in/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 320
Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/kelaitgy/aajkaaditya.in/wp-content/themes/jannah/framework/functions/media-functions.php on line 72
Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/kelaitgy/aajkaaditya.in/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 320
Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/kelaitgy/aajkaaditya.in/wp-content/themes/jannah/framework/functions/media-functions.php on line 72
ऋषिकेश,26 जून। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला के नेतृत्व में हरिपुर क्षेत्र में सड़कों व सीवर की समस्या को लेकर सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुऐ सरकार के ख़िलाफ़ नारे लगाकर टूटी सड़कों पर खड़े होकर प्रदर्शन किया ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि जहाँ सरकार एक और बड़ी बड़ी विकास की बातें कर रही है वहीं दूसरी ओर हरिपुर ग्राम सभा में लगातार कई वर्षों से सीवर की समस्या से यहाँ के लोग परेशान हैं, सड़कें जगह जगह से टूटी पड़ी है यहॉं वहॉं पर गड्ढे बने हैं जिस पर पानी जमा हुआ है और अब मॉनसून भी शुरू हो गया है और जहाँ एक ओर वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप चल रहा है वहीं अब डेंगू और मलेरिया के मच्छरों मैं अपने पाँव पसारने शुरू कर दिए हैं अगर सड़कों का यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में आम जन डेंगू और मलेरिया के शिकार होंगे जहाँ कुम्भ की तैयारियां जोर शोर से चल रही है परन्तु ना जाने कुम्भ मेला क्षेत्र हरिद्वार से सटा होने के बावजूद भी हरिपुर क्षेत्र की अनदेखी क्यों हो रही है।मैं सरकार को चेताना चाहता हूँ कि शीघ्र अति शीघ्र इन समस्याओं का निदान करें अन्यथा हम सबको आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा ।पूर्व हरिपुर ग्राम प्रधान सविता शर्मा ने कहा कि हम क्षेत्र वासियों ने पूर्व में भी कई बार क्षेत्रीय विधायक व मेला अधिकारी को इन समस्याओं से अवगत कराया था परन्तु हमारी बातों पर कोई भी ग़ौर नहीं किया गया। न ही किसी प्रकार के कार्य को गति दी गई, इसलिए आज परेशान होकर हम सभी कांग्रेस जनों को क्षेत्रवासीयों के साथ मिलकर यह आवाज़ उठानी पड़ी, हम सरकार से माँग करते हैं कि समय से सीवर और सड़कों का निर्माण सुचारू रूप से करवाएं ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े व आने वाले डेंगू मलेरिया मच्छरों के प्रकोप से भी हम हरिपुर वासी बचे रहे ।
हरिपुर कांग्रेस इकाई अध्यक्ष मुकेश मनोड़ी ने कहा कि हरिपुर क्षेत्र विधानसभा ऋषिकेश का वहाँ जिला देहरादून का प्रवेश द्वार है। देश विदेश से भक्तजन व यात्रीगण इस क्षेत्र में आकर धार्मिक अनुष्ठान व धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए रुकते हैं। परन्तु यहॉं की सड़कों के हाल देखकर अब वह यहॉं रूकने से कतराने लगे और यहॉं से विकास के टूटी सड़कों के मॉडल का संदेश अपने प्रदेश में लेकर जाते हैं इस कारण क्षेत्र के साथ साथ प्रदेश की छवि भी धूमिल हो रही हैं ।
इस मौके पर नरेश जैन,धरमपाल असवाल, प्रेमलाल शर्मा,विक्रांत भारद्वाज,तुषार कपिल,कमलेश तिवारी, मोहित लखेड़ा, रामनाथ शर्मा,कोमेश त्यागी, भानुप्रताप शुक्ला,शैलेंद्र बहुगुणा, अजय सिंह,प्रदीप कुमार व मनोज चौधरी आदि मौजूद थे ।
Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/kelaitgy/aajkaaditya.in/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 320