उत्तराखंड
सड़क दुर्घटनाओं व अपराधों को रोकने के लिए एचपीयू को पुलिस कप्तान ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
अपराध की सूचना पर चीते की तरह पहुंचेगी पुलिस

ऋषिकेश, 28 जून। जनपद टिहरी गढ़वाल में होने वाली किसी भी प्रकार की दुर्घटनाओं व अपराध को रोकने के लिए पुलिस अब कुछ ही सेकंड में घटनास्थल पर पहुंच जाएगी, जिसके लिए जिले के कप्तान ने जिले के सात थानों को एक एक मोटरसाइकिल उपलब्ध करवा दी है ,जिसे रविवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रविवार को भद्रकाली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जिले के कप्तान योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पुलिस को दुर्घटनाओं के दौरान मौके पर पुलिस की उपलब्धता के साथ होने वाली अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए हिल पेट्रोल यूनिट ( एचपीयू ) को सात मोटरसाइकिल उपलब्ध कराई गई है, योगेंद्र रावत ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस को हरिद्वार स्थित हीरो मोटरसाइकिल कंपनी से कुल 45 मोटरसाइकिल दी गई थी । इन मोटरसाइकिलों के मिलने के बाद अपराधियों पर भी नियंत्रण किए जाने में पुलिस को काफी सहयोग मिलेगा । वही इस दौरान एसओजी ढलवाला द्वारा पकड़े गए 27 मोबाइलों को भी उन लोगों को सौंप दिया है जिनके मोबाइल पुलिस को सड़कों पर लावारिस हालत में मिले थे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर उत्तम सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी जूही अस्वाल ,क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर प्रमोद कुमार शाह, रोड इंस्पेक्टर सुशील रावत ,मुनी की रेती थाना प्रभारी आरके सकलानी, चौकी प्रभारी विकेंद्र कुमार, उप निरीक्षक रमेश कुमार सैनी सहित अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद थे।