UNCATEGORIZED
विधानसभा अध्यक्ष ने निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित विकास कार्यों को लेकर एमडीडीए के उच्च अधिकारियों के साथ की बैठक
क्षेत्र के विकास कार्यों में अधिकारियों की लापरवाही क़तई बर्दाश्त नहीं : अग्रवाल
Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/kelaitgy/aajkaaditya.in/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 320
Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/kelaitgy/aajkaaditya.in/wp-content/themes/jannah/framework/functions/media-functions.php on line 72
Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/kelaitgy/aajkaaditya.in/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 320
Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/kelaitgy/aajkaaditya.in/wp-content/themes/jannah/framework/functions/media-functions.php on line 72
ऋषिकेश 3 जुलाई। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित विकास कार्यों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक प्रेम चंद अग्रवाल ने एमडीडीए के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की।इस दौरान अग्रवाल ने नगर निगम कार्यालय व त्रिवेणी घाट पर प्रस्तावित बहुमंजिला पार्किंग के निर्माण के संबंध में अभी तक उनके द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी ली व हीलाहवाली पर अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई।उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों में अधिकारियों की लापरवाही क़तई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
शुक्रवार को बैराज स्थित अपने कैम्प कार्यालय में बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों से तीर्थनगरी ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट के सौंदर्यीकरण, आस्था पथ, विभिन्न चौराहों व पार्कों के निर्माण, सड़कों के निर्माण एवं अन्य जगहों का सौंदर्यीकरण व भित्तिचित्र एवं मुख्य हरिद्वार रोड पर स्ट्रीट लाइट लगाने संबंधित विषयों पर चर्चा करते हुए कहा कि इससे पहले विगत कई बैठकों के दौरान निर्देश दिये जाने के बावजूद भी ऋषिकेश में इन समस्याओं का निदान करने में अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है, जो ठीक नहीं है।
विधानसभा अध्यक्ष द्वारा नगर निगम कार्यालय व त्रिवेणी घाट पर प्रस्तावित बहुमंजिला पार्किंग के निर्माण की कार्यवाही पर पूछे जाने पर अधिकारियों ने अवगत किया कि नगर निगम, ऋषिकेश को इस संदर्भ में पत्र प्रेषित किया गया है जिसका का की अभी तक कोई भी जवाब न आने से आगे की कार्यवाही नहीं हो पायी है।विधानसभा अध्यक्ष ने इस पर कड़े शब्दों में अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर निगम के अधिकारियों के साथ शीघ्र सामंजस्य बनाकर ऋषिकेश की इस बहुमंज़िला पार्किंग समस्या का त्वरित गति से निराकरण किया जाए।
विधानसभा अध्यक्ष ने अधूरे पड़े त्रिवेणी घाट के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण सहित अन्य क्षेत्रों के काम को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। अग्रवाल ने कहा की क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न चौराहों जिसमें कोयल घाटी, मनसा देवी चौराहों के निर्माण के कार्य के लिए पहले ही योजना बनाई जा चुकी है। जिसे शीघ्र पूरा करने को कहा।
अधिकारियों से बैठक के बाद श्री अग्रवाल ने बताया कि हरिद्वार मार्ग एमएच पर हनुमान मंदिर से नेपाली फार्म तिराहे तक स्ट्रीट लाइटें शीघ्र लगेंगी व ऋषिकेश के महत्व को देखते हुए विभिन्न स्थानों पर भित्ति चित्र एवं फैंसी लाइटें लगाये जाने के ज़रूरी निर्देश भी दिए।उन्होंने अधिकारियों को सुझाव भी दिए कि देहरादून नगर की तर्ज़ पर हैंड पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से भी नगर की दीवारों का सौंदर्यकरण किया जा सकता है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि तीर्थनगरी ऋषिकेश में देश-विदेश से बढ़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन होने के नाते आस्था पथ पर भित्ति चित्र, फैंसी लाइट, कोबल स्ट्रीट लगाने के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार सड़क निर्माण एवं जगह-जगह आकर्षक व अध्यात्म से ओत प्रोत भित्ती चित्र लगवाने की बात भी कही।साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने गंगानगर, आवास विकास एवं ऋषिलोक कालोनी पर पार्कों को सौंदर्यीकरण करने (जिनके आगणन भी बन चुके हैं) के संबंध में भी अधिकारियों को शीघ्र निर्माण के निर्देश दिए।
एमडीडीए के उपाध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान ने स्पीकर को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा निर्देशित सभी कार्यों को त्वरित गति से मूर्त रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कई कार्यों पर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ की जा चुकी है। इस दौरान अधिकारियों ने स्पीकर के समक्ष सभी बताए हुए कार्यों की समय सीमा का निर्धारण कर कार्यों को प्रारंभ करने की बात कही।
इस अवसर पर एमडीडीए के उपाध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान, सचिव सुंदरलाल सेमवाल, अधिशासी अभियंता एस एम शर्मा, सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज मौजूद थे।
Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/kelaitgy/aajkaaditya.in/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 320