UNCATEGORIZEDउत्तराखंड
वी केयर क्लब ऋषिकेश असहाय जरूरतमंदो एवं आवारा पशुओं की कर रहा सेवा
क्लब किशोर व चिर युवाओ का क्लब है : अर्जुन गौड
Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/kelaitgy/aajkaaditya.in/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 320
Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/kelaitgy/aajkaaditya.in/wp-content/themes/jannah/framework/functions/media-functions.php on line 72
Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/kelaitgy/aajkaaditya.in/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 320
Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/kelaitgy/aajkaaditya.in/wp-content/themes/jannah/framework/functions/media-functions.php on line 72
ऋषिकेश, 13 जुलाई। वी केयर क्लब ऋषिकेश किशोर व युवाओ का क्लब है जो आवारा पशुओं की सेवा के साथ साथ वृध्द विकंलाग असहाय भिक्षावृत्ति कर अपने भरण पोषण करने वाले लोगो को भोजन व कपडे आदि की सेवा के उद्देश्य के लिये बनाया गया ।लाँक डाउन के समय में आवारा असहाय कुत्ते तथा गऊ वंश को दूध ब्रेड बिस्किट चारा आदि अपनी क्षमता से खिलाने का काम कर रहे है आवारा घायल कुत्तो का इलाज की सेवा की जा रही है इसी कडी में त्रिवेणी घाट ऋषिकेश पर जरूरत मंदो लोगो को कपडे व चप्पल जूते आदि वितरित किये। क्लब के संस्थापक अर्जुन गौड ने बताया कि हमारा क्लब किशोर व चिर युवाओ का क्लब है हम सभी सदस्य अपने जेब खर्च में से धन एकत्र कर यथासंभव सेवा करने का प्रयास कर रहे है तथा इस नेक काम में हमारे अभिभावक गण भी हमारी मदद कर रहे है इस मौके पर क्लब के संस्थापक सुयोग्य मिश्र,अदम्य उनियाल, पारुल शर्मा, शालनी, रजत शांडिल्य रावत, राहुल शास्त्री, विनायक जिन्दे, आशुतोष कालडा, आकाश कुमार, सानिध्य वर्मा, अनुभव देव, मुस्कान साहनी, हर्शिता सहगल, सृष्टि राणा, शगुन उनियाल, स्नेहा व्यास, अक्षत बांगा, आर्यन अरोडा, शौर्य मलिक, सर्वज्ञ शर्मा, संभव अरोडा, वाशु शर्मा, माधव गुप्ता, शिविका लूथरा, रोहित सैनी, हिमानी मन्सवी जैन, प्रज्वल जैन, स्रुति चिराग धमीजा, दिंव्याशु पंवार, अविरल पाल, सर्वज्ञ चुग, अंशुल गुप्ता, कुशाग्र विरमानी, अनांशी राणा, सिकता चौहान आदि उपस्थित थे।
Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/kelaitgy/aajkaaditya.in/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 320