*-75वें गणतंत्र दिवस पर स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ.विजय धस्माना ने फहराया तिरंगा*
डोईवालाः स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट में 75वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कुलाधिपति डॉ.विजय धस्माना ने तिरंगा फहराया साथ ही परेड की सलामी ली। इस दौरान विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। ग्राम्य विकास विभाग (आरडीआई) की ओर से भगवान राम के राज्याभिषेक पर आधारित विशेष झांकी निकाली गई।
एसआरएचयू के कुलाधिपति डॉ.विजय धस्माना ने कहा कि बीते वर्षों में संस्था ने कामयाबियों की नई इबारत लिखी है। उन्होंने प्रधानमंत्री के 2047 विकसित भारत के विजन के तहत राष्ट्र और विश्वविद्यालय की तरक्की के लिए एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया। डॉ.धस्माना ने कहा कि जिस उद्देश्य से संस्थान की नींव रखी गई उस उद्देश्य में संस्थान सफल हो रहा है। शोध के क्षेत्र में काम करने के लिए विश्वविद्यालय दुनिया के टॉप के वैज्ञानिकों को अपने साथ जोड़ रहा है। हिमालयन हॉस्पिटल में एक लाख 15 हजार से ज्यादा मरीजों का आयुष्मान के तहत निशुल्क उपचार किया गया। डॉ.धस्माना ने बताया कि देशभऱ में आयुष्माना योजना के तहत उपचार देने में हिमालयन हॉस्पिटल पहले नंबर पर है। छात्र-छात्राओं से भी अपने माता-पिता के विश्वास व मान बनाए रखने का आह्वान किया। विश्वपटल पर पहचान बनाने के लिए रिसर्च स्कॉलर को हर संभव मदद दी जाएगी। पर्यावरण संरक्षण के लिए संस्थान में विभिन्न योजनाओं पर काम कर रहा है। इस दौरान डॉ.विजेंद्र चौहान, डॉ.रेनू धस्माना, डॉ.सुनील सैनी, डॉ.एसएल जेठानी, डॉ.रेनू धस्माना आदि मौजूद रहे।