उत्तराखंड

महापौर के आदेश पर एन एच ने शुरू किया हाईवे के जख्मों को भरने का अभियान

लोगों के आवागमन की दुश्वारियां दूर करे एन एच अधिकारी-अनिता ममगाई

 

ऋषिकेश, 27 अगस्त। नगर निगम महापौर अनिता ममगाई की सक्रियता से आज से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने हाईवे के जख्मों को भरने की कवायद शुरू कर दी।वृहस्पतिवार को एन एच की टीम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया। इस दौरान हरिद्वार रोड़ पर भारद्वाज हास्पिटल से लेकर कई स्थानों पर गड्ढे भरे गए।

देवभूमि ऋषिकेश की खस्ताहाल सड़कों पर गुजरते वक्त अब लोगों को हिचखोले नहीं खाने पड़ेंगे। नगर निगम महापौर की पहल के बाद हरकत में आए एनएच के अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग के गड्डो पर मलहम लगाने की कवायद जोर-शोर से शुरू कर दी है। गौरतलब है कि ऋषिकेश के राष्ट्रीय राजमार्ग अपनी बेबसी पर आंसू बहा रहे हैं।इन मार्गो से होकर गुजरना ही वाहन चालकों के लिए टेढी खीर साबित हो रहा है ।लोगों द्वारा इस संदर्भ में उठाई जा रही आवाज का संज्ञान लेते हुए महापौर आज दोपहर हरिद्वार रोड स्थित भारद्वाज हॉस्पिटल के समीप पहुंची जहां मौके पर ही उन्होंने एनएचके अधिकारियों को तलब कर लिया।उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही तत्काल गड्ढे भरने के निर्देश दिए। परिणाम स्वरूप तुरंत हाईवे प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी हाईवे के गड्ढों को भरते दिखाई दिए। नगर निगम महापौर ने बताया कि ऋषिकेश के राष्ट्रीय राजमार्ग की खस्ताहाल सड़क को लेकर वे पूर्व में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप चुकी है जिसके बाद उन्होंने आश्वस्त किया था कि जल्द ही इन पर कार्य शुरू करा दिया जाएगा। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से सड़कों के पैचवर्क का कार्य शुरू नही हो सका था जिसे आज से प्रराम्भ करा दिया गया है।मौके पर एन एच के जेई छत्रपाल सिंह,पार्षद विजय बडोनी, पार्षद विजेंद्र मोगा, पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, पार्षद जयेश राणा आदि मोजूद रहे।

Related Articles

Close