शिक्षा
आनलाइन शिक्षा की गुणवत्ता में बताई शिकायत, बाल संरक्षण आयोग से की कार्रवाई की मांग
वर्तमान में दी जा रही शिक्षा के आधार पर बच्चों का मूल्यांकन करना काफी मुश्किल

ऋषिकेश, 27 अगस्त। दून पब्लिक स्कूल और माउंट लिट्रा स्कूल भानियावाला की ओर से दी जा रही आनलाइन शिक्षा की गुणवत्ता में समाजसेवी योगेश राघव ने आपत्ति जताई है। साथ ही बाल संरक्षण आयोग से वेबीनार माध्यम से शिकायत की है।
बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी ने एक वेबीनार आयोजित की। इसमें 13 जिले के अभिभावक, स्कूल प्रबंधक और शासन स्तर के अधिकारी मौजूद रहे। वेबीनार में दून पब्लिक स्कूल और माउंट लिट्रा भानियावाला के अभिभावकों ने अपना पक्ष रखा। अभिभावकों ने दोनों की शिकायत बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष से की है। शिकायती पत्र में उन्होंने बताया कि दोनों स्कूल फीस के लिए अब परीक्षा आयोजित कर रहे हैं। वर्तमान में दी जा रही शिक्षा के आधार पर बच्चों का मूल्यांकन करना काफी मुश्किल है। वेबीनार में अन्य लोगों ने भी शिकायत की। इस पर आयोग अध्यक्ष ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इस मौके पर वेबीनार में अभिभावक मीनू शुक्रवार, पूनम चौहान, गीता कठैत, ममता झिंकवाण, दीवान सिंह सजवाण, उदय धनोला, सुनील नेगी, शैलेन्द्र नेगी आदि मौजूद थे।