स्वास्थ्य

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने किया रक्तदान शिविर आयोजित, 102 यूनिट रक्त किया एकत्रित

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने किया रक्तदान शिविर आयोजित, 102 यूनिट रक्त किया एकत्रित

ऋषिकेश 28 अगस्त। लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें 102 लोगों ने रक्तदान कर 102 यूनिट रक्त एकत्रित किया।
रक्तदान शिविर में 117 लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण करवाया था, जिसमें से 102 लोग ही रक्तदान के लिए सक्षम पाए गए। जिनसे से कुल 102 यूनिट रक्त प्राप्त किया गया। इस रक्तदान शिविर में एम्स ऋषिकेश व हिमालयन चिकित्सालय जौली ग्रांट ने भी अपना सहयोग दिया।
रक्तदान शिविर में पहुंचे विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बताया कि रक्तदान से रक्तदाता का तो स्वास्थ्य ठीक रहता ही है, साथ ही एक बोतल से 3 लोगों को जीवनदान मिल सकता है। हार्ट अटैक की संभावना कम होती है, वजन कम करने में मदद मिलती है, शरीर में ऊर्जा का संचार होता है, कैंसर का खतरा कम होता है।
क्लब अध्यक्ष महेश केंद्र ने बताया कि क्लब पिछले 20 वर्षों में 12000 से अधिक यूनिट रक्तदान करवा चुका है। जिसमें क्लब के सदस्यों का हमेशा भरपूर सहयोग रहा है। जिसमें क्लब के निदेशक ललित मोहन मिश्रा का विशेष रुप से सहयोग मिलता रहा है। मौके पर एम्स डॉ पदमपुर, डॉ दाऊद एवं जौलीग्रांट डॉ सुरेश कुरियाल, डॉ केसी जोशी, ललित मोहन मिश्रा, अंकित काला, विकास ग्रोवर, विशाल संघर, रोहन खुराना, कृष्णा काला, घनश्याम डांग, मयंक अरोड़ा, दिनेश अरोड़ा, किशोर मेहता, रजत भोला, मनदीप डांग, आकाश शर्मा ,मुकेश अग्रवाल, पवन शुक्ला, हेमंत सुनेजा, कमल प्रजापति, नवीन गांधी जगमीत सिंह कपिल गुप्ता रितेश गाना शुभम टुटेजा पवन शर्मा विकास ग्रोवर विनोद बिष्ट विशाल शेखर सावन पुराना अभिनव गुप्ता आकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे।


Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/kelaitgy/aajkaaditya.in/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 320

Related Articles

Close