क्राइम

चोरी की स्कूटी 24 घंटे में बरामद

हिस्ट्रीशीटर से चल रही है पूछताछ

ऋषिकेश, 30 अगस्त। मुनिकीरेती पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चोरी की गई स्कूटी को शीशम झाड़ी क्षेत्र से बरामद कर लिया है। जबकि चोर अभी फरार चल रहे है।
थाना मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक गली नंबर 39, शीशम झाड़ी, कैलाश गेट, मुनिकीरेती निवासी आशीष रावत ने स्कूटी चोरी होने के संबंध में तहरीर दर्ज कराई थी। जिसके आधार पर थाना मुनिकीरेती में अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले की विवेचना कैलाश गेट चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक विकेंद्र कुमार को सौंपी गई। उप निरीक्षक विकेंद्र कुमार ने बताया कि बीते शनिवार को चोरी हुई स्कूटी की तलाश की गई। जिसके तहत कडी मशक्कत के बाद स्कूटी को शीशम झाड़ी से बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि स्कूटी चुराने वाले चोर फरार हो गए हैं। जिसके लिए पूर्व में प्रकाश में आए चोरों से पूछताछ की जा रही है। चोरी करने वाले फरार शातिरों की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Close