उत्तराखंडक्राइम

विक्रम चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों के कहने पर चिकित्सकों ने नहीं दी पुलिस को सूचना

परिजनों नेकानूनी कार्रवाई पोस्टमार्टम से साफ इनकार किया

ऋषिकेश, 30 अगस्त। ऋषिकेश में एक विक्रम चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जबकि इस संबंध में परिजनों के कहने पर चिकित्सकों ने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी। जिससे विक्रम चालक की मौत पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
रविवार को दोपहर करीब 12:30 बजे हरिद्वार रोड स्थित भैरव मंदिर के सामने एक विक्रम में चालक बेहोशी की हालत में पाया गया। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे विक्रम चालक के परिजन उसे आनन-फानन में सरकारी चिकित्सालय लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया और परिजनों मृतक को तत्काल घर वापस ले गए। जिसकी पहचान गुड्डू (40) निवासी गली नंबर 12 चंद्रेश्वर नगर, ऋषिकेश के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि विक्रम चालक गुड्डू की मौत विषाक्त पदार्थ के सेवन से हुई होगी।
खास बात यह है कि इस संबंध में राजकीय चिकित्सालय की इमरजेंसी में तैनात चिकित्सकों ने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी। मौजूद चिकित्सकों का कहना है कि मृतक के परिजनों ने इस संबंध में किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई पोस्टमार्टम से साफ इनकार किया है। जिसके लिए चिकित्सालय के रजिस्टर में लिखित रूप से मृतक के पुत्र से हस्ताक्षर कराए गए हैं। जिससे विक्रम चालक की मौत पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। अब देखना यह होगा कि मामले में पुलिस क्या कार्यवाही करती है।

Related Articles

Close