पंजाब
स्पेक्ट्रम व कैटालिस्ट्स में अनूठा करार, उत्तर भारत की दो बड़ी पीआर एजेंसियों ने मिलाया हाथ
स्पेक्ट्रम व कैटालिस्ट्स में अनूठा करार, उत्तर भारत की दो बड़ी पीआर एजेंसियों ने मिलाया हाथ

उत्तर भारत की प्रमुख पीआर एजेंसी कैटालिस्ट्स व स्पेक्ट्रम ने मिलाया हाथ, पीआर उद्योग में अपनी तरह का पहला गठजोड़
चंडीगढ़: उत्तर भारत की दो प्रमुख जनसंपर्क एजेंसियां, स्पेक्ट्रम पीआर और द कैटालिस्ट्स पीआर एंड प्रोडक्शंस के बीच रणनीतिक भागीदारी हो गयी है। दोनों एजेंसियां पारंपरिक और डिजिटल मीडिया के जरिए सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने के लिए एक-दूसरे के साथ अपने प्रोजेक्ट साझा करने पर सहमत हो गयी हैं। दोनों मार्केट लीडर्स के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।
स्पेक्ट्रम पीआर के डायरेक्टर, नरविजय यादव ने कहा, ‘कैटलिस्ट्स के साथ अपने पेशेवर संबंधों को एक कदम आगे बढ़ाने की हमें प्रसन्नता है। इस गठबंधन के साथ, स्पेक्ट्रम पीआर की टीम कैटालिस्ट्स के ग्राहकों को व्यापक डिजिटल कवरेज प्रदान करेगी।’
सुनील शर्मा, संस्थापक व सीईओ, द कैटालिस्ट्स पीआर एंड प्रोडक्शंस, ने कहा, ‘स्पेक्ट्रम पीआर के साथ पहले से ही हमारा बंधन मजबूत रहा है और पिछले पांच वर्षों के दौरान भारत के विभिन्न हिस्सों में हमने साथ मिलकर कई प्रोजेक्ट किये हैं। समझौते के तहत, कैटलिस्ट्स पारंपरिक मीडिया संबंधी अधिकांश प्रोजेक्ट संयुक्त रूप से निष्पादित करेगा, जबकि स्पेक्ट्रम अपने नये मीडिया वर्टिकल- ब्लॉग्स वायर के जरिए डिजिटल मीडिया में हमारी उपस्थिति को मजबूत करेगा।’
ब्लॉग्स वायर स्पेक्ट्रम स्पेक्ट्रम की एक नयी डिजिटल पहल है। कोरोना काल में डिजिटल मीडिया के बढ़ते ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए स्पेक्ट्रम ने हाल ही में डिजिटल मीडिया प्रबंधन, ऑनलाइन पीआर व डिजिटल मार्केटिंग पर ध्यान केंद्रित किया। नरविजय की सोशल मीडिया पर अच्छी पकड़ है और वह देश के सर्वोच्च सूचना प्रौद्योगिकी निकाय नैसकॉम कम्युनिटी के सलाहकार भी हैं।
उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड के प्रतिष्ठित गायक कैलाश खेर द्वारा पिछले दिनों ब्लॉग्स वायर सेवा का अनावरण किया गया और उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से नरविजय को अपना आशीर्वाद भी भेजा। इस बीच, मुंबई की एक प्रमुख बॉलीवुड पीआर फर्म, एचएस कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड ने डिजिटल समाचार कवरेज के लिए स्पेक्ट्रम पीआर के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये।
यहां यह बताना उचित होगा कि द कैटालिस्ट्स पीआर के संस्थापक सुनील शर्मा ने अपने निरंतर प्रयासों और गतिशील नेतृत्व से एजेंसी को पारंपरिक पीआर में महत्वपूर्ण स्थान दिलाया है और समाचार लेखन, प्रबंधन व इसके प्रसार में विशेषज्ञता हासिल की है।