स्वास्थ्य
हिमालयन हॉस्पिटल में कोविड के उपचार को 100 बिस्तर रिजर्व
10 बिस्तर का हाईटेक कोविड वॉर्ड आईसीयू तैयार

डोईवाला,31 अगस्त। स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) के अधीन हिमालयन हॉस्पिटल में समस्त कोविड रोगियों के उपचार के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। हॉस्पिटल प्रशासन की ओर से 100 बिस्तर रिजर्व किए गए हैं।
कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने कहा कि दैवीय आपदा हो या कोई दुर्घटना हिमालयन हॉस्पिटल रोगियों के उपचार में सदैव समर्पित रहा है। कोरोना महामारी से पूरा विश्व जूझ रहा है। इस संकटकाल में भी हिमालयन हॉस्टिल सामाजिक जिम्मेदारी के दायित्व को बखूबी निभा रहा है। सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए हिमालयन हॉस्पिटल में कोविड रोगियों के लिए 100 बिस्तरों के पांच अलग-अलग वॉर्ड बनाए गए हैं।
हिमालयन हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.एसएल जेठानी ने बताया कि समस्त कोविड रोगियों व उनके तीमारदारों की सहूलियत को देखते हुए सरकार के 21 अगस्त के शासनादेश के क्रम में हिमालयन हॉस्पिटल की ओर से कोविड उपचार के लिए शुल्क भी तय कर दिए गए हैं। इसको लेकर शुल्क चार्ट हॉस्पिटल के विभिन्न कार्यालयों व नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा कर दिए गए हैं।
*हिमालयन हॉस्पिटल में बेहद कम दर पर कोविड उपचार*
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.एसएल डॉ.जेठानी ने बताया कि समस्त कोविड रोगियों के उपचार के लिए जो शुल्क तय किए गए हैं इसमें रोगी की स्वास्थ्य जांच, दवाईयां व अन्य उपभोगीय सामग्री की लागत अलग से देय होगी। डॉ.जेठानी ने बताया देश के तमाम निजी चिकित्सालयों के मुकाबले हिमालयन एक मात्र हॉस्पिटल है जहां सबसे कम दर पर कोविड उपचार किया जा रहा है।
*पीपीई किट पर सर्वाधिक खर्चा*
डॉ.एसएल डॉ.जेठानी ने बताया कि कोविड रोगियों के उपचार में सबसे ज्यादा खर्चा पीपीई किट पर आ रहा है। चिकित्सकों व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के जीवन के लिए यह अतिआवश्यक है कि इन स्वास्थ्यकर्मियों को पीपीई किट मुहैया कराई जाए।
*-हिमालयन हॉस्पिटल में कोविड वॉर्ड शुल्क -*
कोविड वॉर्ड ——शुल्क प्रति दिन/ बेड
एचडीयू कोविड वॉर्ड रु. 6,700/- (छह हजार सात सौ रुपये)
सेमी प्राइवेट वॉर्ड रु.9,500/- (नौ हजार पांच सौ रुपये)
प्राइवेट वॉर्ड रु.12,500/- (12 हजार पांच सौ रुपये)
वैंटिलेटर के बिना आईसीयू रु.15,000/ (15 हजार रुपये)
वैंटिलेटर युक्त आईसीयू रु. 20,000/ (बीस हजार रुपये