
रूद्रप्रयाग,2 सितबंंर। रुद्रप्रयाग जिले में 29 अगस्त को जयमण्डी का एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया था जिसके पश्चात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जयमण्डी क्षेत्र से 90 सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे गए जिसमे से 36 सैंपल पॉजिटिव आये है। सभी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा आइसोलेशन वार्ड, कोटेश्वर में भर्ती कर दिया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी वंदना ने बताया कि जयमण्डी क्षेत्र को कन्टेनमेंट घोषित कर दिया जाएगा। आज जनपद में 46 कोरोना केस आये है जिसमे से 36 केस जयमण्डी से है। डीएम ने बताया कि जयमण्डी में स्वास्थ्य विभाग की एक टीम कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए भेज दी गई है व गाँव के आस पास के लोगों के सैंपल भी टेस्ट के लिए भेजे जा रहे है। जिलाधिकारी ने लोगों को पूर्ण सावधानी बरतने को कहा है, कहा कि किसी भी प्रकार की शंका होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करे।