शहर में खास
प्रतीत नगर क्षेत्र के एक शिष्टमंडल ने क्षेत्र में संपर्क मार्ग को नेशनल हाईवे-58 से जोड़ने के संबंध में विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा

ऋषिकेश 3 सितंबर । बैराज स्थित कैंप कार्यालय में आज श्यामपुर मंडल अध्यक्ष गणेश रावत के नेतृत्व में रायवाला, प्रतीत नगर क्षेत्र के एक शिष्टमंडल ने क्षेत्र में संपर्क मार्ग को नेशनल हाईवे-58 से जोड़ने के संबंध में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा।
शिष्ट मंडल द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि रायवाला, प्रतीत नगर एवं गौहरी माफी से होकर जाने वाले संपर्क मार्ग को सीधे नेशनल हाईवे 58 से जोड़ने पर लगभग 12 सौ परिवारों को इसका लाभ मिलेगा साथ ही तीनों ग्राम सभाओं के लोगों को रेलवे फाटक से लगने वाले जाम की समस्या से निजात मिल पायेगा।विधानसभा अध्यक्ष को अवगत किया गया कि संपर्क मार्ग के बन जाने से क्षेत्र के कृषकों सहित अन्य लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा एवं वैकल्पिक मार्ग की सुविधा भी मिल पाएगी।शिष्ट मंडल द्वारा विधानसभा से आग्रह किया गया कि संपर्क मार्ग का निर्माण क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने शिष्टमंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि संपर्क मार्ग को नेशनल हाईवे से जोड़ने के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर संबंधित विभाग को निर्देशित करेंगे। इस अवसर पर विधानसभाध्यक्ष ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मौक़े पर ही दूरभाष पर संपर्क मार्ग के निर्माण हेतु आगणन तैयार करने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर श्यामपुर मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, गौहरी माफी के प्रधान रोहित नौटियाल, संजय भंडारी, राजेश जुगलान, आशीष थापा, दिनेश रावत, रविंद्र रावत, सुमित सिंह, सुरेश नौटियाल, आशीष जोशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।