उत्तराखंड

नव-नियुक्त नाबार्ड महाप्रंबधक ने की कैबिनेट मंत्री से मुलाकात

नाबार्ड की राज्य योजनाओं को कैबिनेट मंत्री के संग किया साझा

ऋषिकेश, 3 सितंबर। नाबार्ड के उत्तराखण्ड क्षेत्रीय कार्यालय में नव-नियुक्त मुख्य महाप्रबन्धक डॉ ज्ञानेन्द्र मणि ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल से भेंट की । इस दौरान उन्होंने राज्य में नाबार्ड की योजनाओं को कैबिनेट मंत्री के संग साझा किया। साथ ही हाल में घोषित कृषि व लघु सिंचाई निधि और केन्द्रीय सेक्टर के किसान उत्पादक समूहों की जानकारी दी।
भेंटवार्ता के दौरान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने नाबार्ड के प्रयासों की जमकर सराहना की। उन्होंने नाबार्ड की ग्रामीण अवसंरचना विकास निधि को क्षेत्र विकास के लिए अत्यधिक उपयोगी बताया। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की महत्वकांक्षी एकीकृत आदर्श ग्राम योजना को राज्य के 95 विकास खण्डों में लागू करने के बारे में बताया। साथ ही परम्परागत कृषि विकास योजना के तहत राज्य के यात्रा मार्गों व प्रमुख पर्यटक स्थलों पर प्रस्तावित 13 सौ विपणन आउटलेटस की जानकारी साझा की। बताया कि इससे राज्य में प्रतिवर्ष आने वाले लगभग 7 करोड़ पर्यटकों को यहां के उत्पाद सुलभता से प्राप्त हो सकेंगे। इस दौरान उन्होंने नाबार्ड से राज्य के कृषि क्षेत्र मे सहयोग उम्मीद जताई। कहा कि इससे लघु एवं सीमांत कृषि क्षेत्र में आगामी 05 वर्ष के लिए भावी योजनाएं तैयार की जा सकेंगी ।

Related Articles

Close