खेल
खेल से अपने शरीर को स्वस्थ रखें युवाः जयेंद्र
मोबाइल के अधिक उपयोग को एआईसीसी सदस्य ने बताया हानिकारक, युवाओं को दी खेल सामग्री

ऋषिकेश, 5 सितंबर। विस्थापित निर्मल बाग क्षेत्र के युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने उन्हें स्पोर्टस सामग्री बांटी। साथ ही खेल से शरीर को होने वाले ंफायदों के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने युवाओं से मोबाईल के बजाए मैदानी खेलों को अधिक खेलने के लिए कहा।
शनिवार को निर्मल बाग में खेल सामग्री बांटने के दौरान एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि आज का युवा अधिकांश समय मोबाइल पर उलझा हुआ है। पिछले कुछ वर्षों से युवा वर्ग शारीरिक कसरत की बजाए मोबाइल पर अपना अधिक समय व्यतीत कर रहे हैं। जो कि सेहत के लिए नुकसानदायक है। कहा कि विस्थापित क्षेत्र में संसाधनों की कमी के बावजूद युवाओं में खेलों के प्रति जागरुकता देखने को मिल रही है। मैदानी खेलों में शारीरिक मेहनत होने पर शरीर स्वस्थ रहता है और कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में सहायता मिलती है। इसलिए जहां खेल संसाधनों की कमी हो, वहां पर युवाओं को प्रोत्साहित करना चाहिए। क्षेत्रीय समाजसेवी गम्भीर सिंह ग़ुलियाल ने स्थानीय युवाओं को खेल सामग्री वॉलीबाल, नेट आदि देने पर जयेंद्र रमोला का आभार जताया। कहा कि क्षेत्र में सेनिटाइजर, फागिंग आदि कार्य भी उनके सहयोग से किए गए हैं। ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष कुंवर सिंह तडियाल ने युवाओं को खेल के प्रति जागरुक करने पर जयेंद्र रमोला को धन्यवाद दिया। कहा कि युवाओं की हरसंभव सहायता के लिए रमोला सदैव तत्पर हैं।
इस मौके पर धर्मेन्द्र गुलियाल, सोम प्रकाश थपलियाल, मकान सिंह, बुध्दि लाल, करन सिंह पडियार, संजय जोशी, वीरेन्द्र रावत, शुभम तडियाल, अखिल गुलियाल, विकास असवाल, रंजन रावत, सचिन गुलियाल, अरूण तडियाल,
विजय सिंह राणा, शुभम तड़ियाल, सोहनलाल जोशी आदि कई युवा खिलाड़ी उपस्थित थे।