स्वास्थ्य
ब्रह्मलीन स्व. महन्त अशोक प्रपनाचार्य महाराज की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन

ऋषिकेश 26 अक्टूबर। श्री भरत मंदिर में 28 अक्टूबर को ब्रह्मलीन स्व. महंत अशोक प्रपन्नाचार्य महाराज की स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
रक्तदान शिविर के संबंध में श्री भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्न शर्मा ने बताया कि कोरोना महासंकट में रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश एवं स्वामी राम हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट के ब्लड बैंक विशेषज्ञों के निर्देशन में रक्त परीक्षण एवं रक्त संग्रहण किया जाएगा। शिविर का आयोजन 28 अक्टूबर बुधवार को सुबह 9 बजे से प्रारम्भ किया जाएगा। जिसमें समस्त क्षेत्रीय जनता से अपील है कि शिविर में रक्तदान कर दूसरे के जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण योगदान दें। रक्तदान शिविर में प्रत्येक रक्तदाता के लिए श्री भरत मंदिर की ओर से एक टी-शर्ट और पौष्टिक जलपान आदि की व्यवस्था की गई है।