शहर में खास
छात्रावास की विवादित भूमि पर अवैध निर्माण का मामला, व्यापारी ने रखा अपना पक्ष

ऋषिकेश 30 अक्टूबर। तीर्थनगरी ऋषिकेश में पीजी कॉलेज के छात्रावास की विवादित भूमि पर अवैध निर्माण मामले में व्यापारी ने अपना पक्ष रखते हुए कोर्ट से निर्णय आने का हवाला दिया।
दरअसल, रेलवे रोड पर छात्रावास की विवादित भूमि पर अवैध निर्माण का मामला गरमाने के बाद बृहस्पतिवार को उपजिलाधिकारी वरुण चौधरी ने मौके पर पहुंचकर निर्माण को बंद करा दिया था। लेकिन उप जिलाधिकारी के निकलते ही निर्माण फिर से शुरू हो गया। निर्माण के संबंध में जनता टिंबर के स्वामी सुरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि यह निर्माण पूर्व में किया गया था, जो किसी कारण से गिर गया। उन्होंने कहा कि भूमि से संबंधित मामला अभी न्यायालय में चल रहा है और यह निर्माण पक्का निर्माण नहीं है, केवल कारखाने में काम की सहूलियत को देखते हुए कच्चा निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने मामले के कोर्ट में विचाराधीन होने का हवाला देते हुए कहा कि न्यायालय के निर्णय और आदेश का पालन किया जाएगा। यदि न्यायालय भूमि को खाली करने का आदेश देता है तो उनकी ओर से तत्काल निर्माण को ध्वस्त कर भूमि को खाली कर दिया जाएगा।