हादसा
शादी में शामिल होने आए दो युवक, करंट से झुलसे हायर सेंटर रेफर

ऋषिकेश, 28 नवंबर। भैरव कॉलोनी में शुक्रवार रात उस समय शादी में मातम छा गया जब ट्रांसफर ट्रांसफार्मर के करंट से दो युवक झुलस गए। आनन-फानन में सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। कोतवाली पुलिस के मुताबिक शुक्रवार शाम को भैरव कॉलोनी में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान अचानक दो युवक ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर करंट से झुलस गए जिनकी पहचान संजीत और निशन निवासी भैरव कॉलोनी के रूप में हुई है। बताया कि उनकी हालत नाजुक होने के बाद राजकीय अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।