धर्म-कर्म
जानवरों के लिए अजय उनियाल किसी देवदूत से कम नहीं

ऋषिकेश, 09 दिसंबर। कौन कहता है कि कलयुग मानवता समाप्त होती जा रही है। हम आपको ऐसे युवक से मिलाने जा रहे हैं जो जानवर के लिए किसी देबदूत से कम नहीं है अर्जुन सिंह भंडारी ने बताया कि व दून मार्ग स्थित सात मोड़ के पास से गुजर रहे थे इस दौरान उन्होंने देखा कि गाड़ियों का एक काफिले से गाड़ी को रोककर एक युवक बंदर के बच्चे को बचाने में लगा हुआ है। उस युवक कार्य को देखते हुए उन्होंने भी गाड़ी रोके देखा कि बंदर के बच्चे को किसी जानवर द्वारा घायल किया गया वह चलने में भी असमर्थ था बंदर के बच्चे के लिए देवदूत के समान बना युवक से जब उनका नाम पूछा तो उसने बताया कि वह उनियाल है। और देहरादून के होटल व्यवसाय बताया। कि इससे पहले भी उन्होंने एक बंदर को बच्चे को बचाया था अब वह पूर्णता रूप से स्वस्थ होकर चहल कदमी कर रहा है। अजय उनियाल जैसे लोगों को हमारा सलाम करता है।