उत्तराखंडक्राइम

विकासनगर के चांदीपुर में की गई युवती की भयावह हत्या हत्यारे ने युवती की उंगलियां काटी, नाक उड़ाया, गला रेता, सिर पर भारी पत्थर से किया वार

पुलिस को शव के पास से मिली हंसिया अंतिम वार युवती को चचेरे भाई के साथ मोटर साइकिल पर देखा गया, चचेरा भाई भी गायब

देहरादून। राजधानी के विकासनगर में युवती की हत्या हुई है, उसके बारे में सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। जब पुलिस ने 12वीं में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा का शव कब्जे में लिया तो एकबारगी उनकी भी रुह कांप गई। हत्यारे ने जितने क्रूर ढंग से युवती की हत्या की थी, उससे लग रहा है कि वो या तो भारी गुस्से में था, या फिर उसकी कोई बड़ी रंजिश रही होगी। पुलिस को घटनास्थल पर एक हंसिया मिला है। आशंका है कि इसी हंसिए से 12वीं की छात्रा की हत्या की गई है। हत्यारे ने बड़ी ही क्रूरता से हत्याकांड को अंजाम दिया है। छात्रा के हाथों की उंगलियां कटी हुई हैं। उसकी नाक भी काट दी गई। गला बुरी तरह रेता गया है। सिर पर भारी पत्थर से वार किया गया है। जिसने भी ये देखा और सुना, उसके रौंगटे खड़े हो गए।
ढालीपुर शक्ति नहर के किनारे छात्रा की लाश मिलने की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने शव के पास से एक मोटरसाइकिल और हत्या में इस्तेमाल किया गया धारदार हंसिया भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि ये हंसिया कुछ दिन पहले छात्रा के चचेरे भाई ने विकासनगर की एक दुकान से खरीदा था।
पुलिस की तफ्तीश में सामने आया की 12 वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ढालीपुर की रहने वाली थी। अपने चचेरे भाई के साथ बुधवार शाम वो दवा लेने के लिए बाइक पर निकली थी। रात 9 बजे तक जब वो घर वापस नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। सुबह तक तलाशने पर भी न तो छात्रा का कोई पता चला और न ही उसका चचेरा भाई मिला। इसके बाद ढालीपुर शक्ति नहर के किनारे छात्रा का क्षत-विक्षत शव मिला। पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दी गई।
पुलिस ने जब छानबीन की तो मोटरसाइकिल पर चचेरे भाई के साथ छात्रा एक पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में नजर आई। पुलिस के मुताबिक चचेरे भाई ने हाल ही में एक दुकान से ये हंसिया खरीदा था। पुलिस के अनुसार इसी हंसिया से छात्रा पर ताबड़तोड़ वार करने के बाद उसे मौत के घाट उतारा होगा। मौके पर मोटरसाइकिल और हंसिया मिलने के बाद पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया जो शक्ति नहर में सर्च ऑपरेशन चला रही है। पुलिस को आशंका है कि हो सकता है कि छात्रा की हत्या करने के बाद चचेरे भाई ने भी कहीं शक्ति नहर में सुसाइड न कर लिया हो।
एसएसपी अजय सिंह खुद घटनास्थल ढालीपुर शक्ति नहर के किनारे पहुंचे। उन्होंने मीडिया के सवालों पर कहा कि एक बालिका की डेड बॉडी की सूचना रात 12 बजे मिली थी। उनके गांव से करीब 300-400 मीटर दूर शव मिला। घटनास्थल पर एक मोटरसाइकिल भी मिली। पता चला कि अपने गांव के किसी रिश्तेदार के साथ छात्रा गई थी। मोटरसाइकिल किसी से मांगी गई थी। अभी आरोपी लड़का ट्रेस आउट नहीं हुआ है। घटना के पीछे क्या बात रही होगी, इसकी जांच की जा रही है। घरवाले भी ज्यादा कुछ नहीं बता पा रहे हैं। घटनास्थल पर एक हंसिया मिला है।
जानकारी मिली की आरोपी लड़के ने दो-तीन दिन पहले वो हंसिया लिया गया था। हंसिया से वार किए गए हैं। वारदात क्यों की गई होगी, इसकी जांच की जा रही है। गांव में हर जगह सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं तो जांच में समय लग रहा है। पास में नहर भी है तो इसलिए एसडीआरएफ को भी मौके पर बुलाया गया।

भारी वस्तु से किया गया सिर पर वार
बताया जा रहा है कि विकासनगर के चांदीपुर में एक युवती की हत्या कर दी गई है। अज्ञात हमलावरों ने युवती के सिर पर भारी वस्तु से वार किया और शव को सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस को मृतका के चाचा ताऊ के परिवार से ही एक युवक पर हत्या का शक है। घटना विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में हुई है। इस जघन्य वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। लोग घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। दूसरी तरफ पुलिस जांच में जुटी हुई है।

पुलिस को चचेरे भाई की तलाश
पुलिस के सामने सबसे बड़ा चौलेंज ये है कि युवती जिस चचेरे भाई के साथ गई थी, वो आखिर कहां लापता हो गया। बड़ा सवाल ये है कि कहीं उसके साथ भी कोई वारदात हो गई है, या फिर उसका इस घटना से कोई संबंध है। चचेरे भाई को ढूंढने और पूछताछ के बाद ही इस घटना की कड़ियां जुड़ सकेंगी। फिलहाल पुलिस उस युवक को सरगर्मी से हर जगह तलाश रही है, क्योंकि वही इस घटना की अहम कड़ी है।

पुलिस कप्तान खुद पहुंच रहे घटनास्थल
घटना को लेकर इतनी सरगर्मी है कि देहरादून के पुलिस कप्तान अजय सिंह खुद घटनास्थल पर विकासनगर पहुंच रहे हैं। गौरतलब है कि देहरादून जिले के विकासनगर में बुधवार को दो कश्मीरी शॉल व्यापारियों ने भी उनके साथ मारपीट का आरोप लगाया था। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!