
ऋषिकेश : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह -2026 के अंतर्गत संचालित गतिविधियों में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन ,ऋषिकेश एवं परिवहन कर अधिकारी ऋषिकेश द्वारा उप संभाग के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। इसी क्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा शिवालिक भागीरथी पब्लिक स्कूल लक्कड़ घाट श्यामपुर में छात्र-छात्राओं हेतु सड़क सुरक्षा क्विज का आयोजन किया गया तथा विजेता छात्रों को सड़क सुरक्षा उपहार भी वितरित किए। परिवहन आरक्षी सुश्री आरती द्वारा छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।
परिवहन कर अधिकारी हरीश सती द्वारा लाल तप्पड़ क्षेत्र में संचालित Mochiko Industries में कंपनी के कार्मिकों हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।







