उत्तराखंडचुनावीं दंगल

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भट्ट बोले देश व समाज के जयचंदों को हराना जरुरी

केदारनाथ उपचुनाव में जनसम्पर्क के लिए पहुंचे मंत्री डा. धन सिंह

देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं गढ़वाल सांसद के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं का केदारनाथ उपचुनाव में धुआंधार प्रचार अभियान जारी है। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने जानकारी देते हुए बताया, अपने पांच दिवसीय प्रवास के दौरान प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बुधवार को दर्जनों जनसंपर्क अभियान एवं नुक्कड़ सभाओं में शिरकत की। चुनाव प्रचार के दौरान अगस्य्मुनि ब्लॉक के ग्राम बरम्वाडी़ केकरा मौसम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने समाज एवं देश के जयचंदों को हराने का आह्वाहन किया। देवभूमि की तरह केदारनाथ की सनातनी जनता राष्ट्रवादी विचारों के साथ चलती है। कांग्रेस और विपक्ष के देश विरोधी और सनातन विरोधी कृत्यों को वह अच्छी तरह देखती आई है। कांग्रेस के 60 साल के शासन पर निशान चाहते हुए उन्होंने कहा पहले सिर्फ घोषणाएं होती थी अब विकास को जनता अपने आस पास देखने के साथ महसूस भी कर रही है।
केंद्र की विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ धामी सरकार के कार्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा,
पहले पढ़ाई की सुविधाओं में कमी और नकल माफियाओं के चलते युवा प्रतिभाएं कुंठित होती । लेकिन कठोरतम नकल कानून से नहीं पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित एवं उज्ज्वल बन रहा है। सरकार ने देवभूमि में अवैध धार्मिक कब्जों से 5 हजार एकड़ भूमि को मुक्त कराया है।
मातृ शक्ति को 30 फ़ीसदी आरक्षण दिया, राज्य आंदोलनकारियों को नौकरियों में स्थान देकर उनका सम्मान सुनिश्चित किया। आज गांव गांव सड़क है, घर घर बिजली, नल से जल है, मोबाइल कनेक्टिविटी की क्रांति है।
उन्होंने लोगों से कहा, आप सब अपने आस पास एक दशक में हुए बड़े बदलावों को महसूस कर रहे होंगे। आज आयुष्मान कार्ड से देवभूमि के सभी लोगों के स्वास्थ्य की चिंता की जा रही है। करोनाकाल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, मोदी जी ने फ्री इंजेक्शन लगाकर प्रत्येक गरीब व्यक्ति के जीवन को बचाया है। तब से गरीब परिवारों के भूख को फ्री राशन से मिटाया जा रहा है। उन्होंने कमल की महिमा का वर्णन करते हुए कहा, जहां जहां, जिस राज्य, जिस घर में कमल आया है वहां लक्ष्मी जी की कृपा से समृद्धि का वास हुआ है। मोदी जी देश, राज्य और केदारघाटी के लिए बहुत कुछ किया है अब हमें मोदी जी के हाथ को लगातार मजबूत करने की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!