*6 साल की मासूम से दरिंदगी का आरोपी दबोचा*
हरिद्वार। 6 साल की मासूम से दरिंदगी करने वाले एक हैवान को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शातिर किस्म का दरिंदा है जो पूर्व में भी दुष्कर्म के आरोप में जेल की हवा खा चुका है।
जानकारी के अनुसार बीती 29 मार्च को एक व्यक्ति द्वारा कोतवाल मंगलौर में खुद की 6 वर्षीय पुत्री के साथ अपहरण कर दुष्कर्म करने के संबंध में मुकदमा पोक्सो अधिनियम के तहत दर्ज कराया गया था। घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी। इसी बीच पुलिस टीम को सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध बालिका के आगे आगे चलता दिखाई दिया, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने उसकी पहचान की तो वह ग्राम लिब्बरहेडी का होना पता चला। साथ ही पुलिस की जानकारी में आया कि वह मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करता है। जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बीती देर रात लिब्बरहेडी नहर पटरी से मुजफ्फरनगर की तरफ जाते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने अपना नाम फैजान उर्फ फैजू पुत्र नसीम निवासी ग्राम लिब्बरहेडी कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार बताया। जानकारी करने पर पता चला कि आरोपी पूर्व मे भी कोतवाली पुरकाजी मुजफ्फरनगर मे बलात्कार आदि अभियोगो में गिरफ्तार किया गया है। बहरहाल पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।