
देहरादून। उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव की कुर्सी पर वर्ष 1992 बैच के आइएएस अधिकारी आनंद बर्धन आसीन होंगे। 31 मार्च को वर्तमान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का सेवा विस्तार समाप्त हो रहा है। ऐसे में सबसे वरिष्ठ नौकरशाह आनंद बर्धन को यह जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।
शासन के इस आदेश के साथ मुख्य सचिव पद की रेस और इसको लेकर लगाए जा रहे तमाम कयास पर भी विराम लग गया है। वर्तमान में आनंद बर्धन अपर मुख्य सचिव पद पर कार्यरत हैं और अपने अब तक के प्रशासनिक सफर में वह कई महत्वपूर्ण पदों पर योगदान दे चुके हैं।