उत्तराखंडचुनावीं दंगल

छात्र संघ चुनाव को लेकर हंगामा करने वाले सौ से अधिक छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज

ऋषिकेश। श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के ऋषिकेश कैंपस में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर  नेशनल हाईवे जाम करने और पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या का प्रयास करने के आरोप में  पुलिस ने 100 से अधिक छात्रों पर मुकदमा दर्ज किया है।
छात्रों पर यह भी आरोप है कि उन्होंने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की है और सरकारी कार्य में बाधा भी डाली है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही अज्ञात छात्रों को भी चिन्हित किया जा रहा है। बता दें कि छात्र संघ चुनावों को लेकर उत्तराखंड हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी। याचिका पर सुनवाई के दौरान सरकार का पक्ष सुनने के हाईकोर्ट ने उसे निस्तारित कर दिया था। जिससे साफ हो गया था कि इस साल प्रदेश के अंदर छात्र संघ चुनाव नहीं होंगे। इस खबर के सामने आने के बाद से ही छात्र नेता कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में प्रदर्शन कर सरकार से छात्र संघ चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार 25 अक्टूबर को श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के ऋषिकेश कैंपस में कुछ छात्रों ने हंगामा करते हुए नेशनल हाईवे जाम करने के साथ ही पानी की टंकी पर भी चढ़ गए थे। पुलिस ने किसी तरह छात्रों को समझाकर बुझाकर नीचे उतारा था। ऋषिकेश कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि मामले में पुलिस ने 100 से 120 अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!