उत्तराखंडहादसा

*त्यूणी तहसील के दुरस्थ गांव डिरनाड में जिंदा जले दो लोग*

आवासीय छानी में आग लगने से हुआ दर्दनाक हादसा

राजस्व पुलिस जुटी मामले की जांच में
शवों को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए

देहरादून। त्यूणी तहसील के दूरस्थ गांव डिरनाड में बुधवार रात को आवासीय छानी (झोपड़ी) में आग लग गई। आग की चपेट में आने दो लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर राजस्व पुलिस टीम मौके पर पंहुची और जांच पड़ताल की।
जानकारी के मुताबिक डिरनाड गांव से करीब 600-700 मीटर दूर कथियान के रहने वाले राजेंद्र खत्री का बगीचा है। बगीचे की रखवाली के लिए राजेंद्र खत्री ने मोहन लाल (49) निवासी ग्राम भरटाड कथियान त्यूणी और गणेश (59) निवासी डिरनाड त्यूणी रख हुआ था। दोनों बगीचे में ही छानी में रहते थे।
बताया जा रहा है कि बुधवार रात को अचानक छानी में आग लग गई और आग की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। इस मामले में त्यूणी के तहसीलदार गंगा प्रसाद पेटवाल ने बताया कि ग्राम प्रहरी महेश चौहान ने उन्हें घटना की सूचना दी थी, जिसके बाद वो टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आग कैसे लगी इसका अभीतक कुछ पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!