उत्तराखंडचारधाम यात्रा

केदारनाथ यात्रा में उमड़ रहा भक्तों का सैलाब

मात्र 24 दिनों में आंकड़ा पहुंचा साढ़े पांच लाख पार यात्रा मार्ग पर यात्रियों के लिए विशेष सुविधाओं का इंतज़ाम

यात्रा मार्ग पर मिल रही सुविधाओं पर तीर्थयात्रियों ने जताई खुशी


जिला प्रशासन और सरकार का जता रहे आभार
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम की यात्रा नये रिकॉर्ड बना रही है। मात्र 24 दिन की यात्रा में साढ़े पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन कर लिए हैं। यात्रा पड़ावों में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। सोनप्रयाग में सुबह चार बजे से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। पुलिस प्रशासन की ओर से यात्रियों को धीरे-धीरे करके गौरीकुंड भेजा जा रहा है, जिससे यात्रा मार्ग पर अव्यवस्थाएं ना फैंले। साथ ही घोड़ा-खच्चरों, डंडी-कंडी का संचालन भी बेहतर ढंग से किया जा रहा है। यात्रा मार्ग पर मिल रही स्वास्थ्य, पेयजल सहित सफाई व्यवस्था पर तीर्थयात्री भी खुशी जता रहे हैं और वे जिला प्रशासन के साथ सरकार का आभार जता रहे हैं।
12 ज्योतिर्लिंगों में बाबा केदार की यात्रा अत्यधिक कष्टदायक है। गौरीकुंड से केदारनाथ धाम पहुंचने के लिए 19 किमी के चढ़ाई भरे पैदल मार्ग को पार करना होता है। हालांकि इसके लिए श्रद्धालु घोड़ा-खच्चर, डंडी-कंडी, पालकी का सहारा लेते हैं, मगर हजारों भक्त ऐसे भी होते हैं, जो इस कठिन यात्रा को पैदल ही पूरा करते हैं।
दो मई को शुरू हुई बाबा केदारनाथ की यात्रा ने मात्र 24 दिनों में साढ़े पांच लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। केदारनाथ धाम की यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रशासन की ओर से 24 घंटे यात्रा का संचालन किया जा रहा है। जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें यात्रा मार्गों पर तीर्थयात्रियों की सेवा में नजर आ रही है।
केदारनाथ धाम जाने को लेकर यात्रा मार्ग के सोनप्रयाग में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़नी शुरू हो रही है। भक्त सोनप्रयाग से शटल वाहन के जरिये गौरीकुंड पहुंच रहे हैं, जहां से घोड़ा-खच्चर, डंडी-कंडी और पालकी के साथ पैदल चलकर बाबा के धाम पहुंच रहे हैं। केदारनाथ धाम से दर्शन कर लौट रहे तीर्थयात्री जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं की तारिफ कर रहे हैं। धाम में जहां टोकन व्यवस्था से दर्शन होने पर तीर्थयात्री खुशी जता रहे हैं, वहीं यात्रा मार्ग पर सफाई, स्वास्थ्य और पेयजल का विशेष ध्यान रखे जाने पर आभार व्यक्त कर रहे हैं। उज्जैन से आए श्रद्धालु उमेश शर्मा, महाराष्ट्र निवासी किरन सोनी, गुजरात निवासी देवांश, हैदराबाद निवासी नागेश ने बताया कि केदारनाथ यात्रा मार्ग से लेकर धाम तक यात्रा व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हैं। घोड़ा-खच्चर संचालक बहुत मेहनत कर रहे हैं। सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। टोकन व्यवस्था होने से यात्रियों को आसानी से बाबा केदार के दर्शन हो रहे हैं। इसके अलावा खाने-पीने की भी उचित व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!