उत्तराखंडचिकित्सा शिक्षा

क्लिनिकल साइकोलॉजी विषय से अध्ययन करने में छात्रों का बढ़ रहा है रूझान : डा. विनय श्री

मनोवैज्ञानिक( फिजियोलॉ​जिस्ट) डॉ. विनयश्री सिंघल का कहना है कि इस विषय से अध्ययन करने वालों के लिए हर कई सेक्टर में नौकरियों की संभावनाएं

ऋ​षिकेश। मनोविज्ञान में रुझान रखने वाले छात्रों के लिए क्लिनिकल साइकोलॉजी (नैदानिक मनोविज्ञान) भी एक अहम क्षेत्र है। इस विषय से अध्ययन करने वाले व्यक्ति हॉस्पिटल्स में क्लीनिकल फिजियोलॉजिस्ट के रूप में कार्य कर सकते हैं। क्लिनिकल साइकोलॉजी के ज​रिए मानसिक रोगों का संपूर्ण अध्ययन होता है।

मनोवैज्ञानिक( फिजियोलॉ​जिस्ट) डॉ. विनयश्री सिंघल के अनुसार डेवलपमेंटल साइकोलॉजी ( विकासात्मक मनोविज्ञान) भी मनोविज्ञान में अध्ययन के लिए एक अच्छा क्षेत्र है। इस विषय में छात्र चाइल्ड डेवलेपमेंट के बारे मे अध्ययन करते हैं, तो इसमें भी व्यक्ति पीडियाट्रिशन के साथ या स्वतंत्र रूप से प्री प्राइमरी स्कूल्स में भी चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट के पद पर कार्य कर बच्चों में बाल विकास कर सुदृढ़ गति दे सकते हैं। इसके अलावा सोशल साइकोलॉजी(सामाजिक मनोविज्ञान)का है। जिसके अध्ययन से छात्र सोशल वेलफेयर,वूमेंस एंड चाइल्ड डेवलमेंट, एनजीओ आदि के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे सकते हैं। डॉ. सिंघल का कहना है कि मनोविज्ञान विषय का विस्तार बहुत अ​धिक है। आजकल मनोविज्ञान से अध्ययन करने में छात्रों का रुझान भी काफी बढ़ गया है इस तरह ये अनेक क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे सकते हैं ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!