उत्तराखंडजनहित

भारतीय जीवन बीमा निगम कर्मचारी संगठन ने 74 वा स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया

देहरादून। भारतीय जीवन बीमा निगम के अग्रणी कर्मचारी संगठन आल इंडिया इंश्योरेंस एमपलोईज ऐसोसीएशन ने अपना 74 वा स्थापना दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसके अंतर्गत निगम के कर्मचारियों अधिकारीयों और अभिकर्ताओं ने रक्तदान किया संगठन के स्थापना दिवस पर परिचय देते हुए संगठन के महासचिव नंदलाल शर्मा ने कहा कि बीमा उद्योग के कर्मचारियों के हकों के लिए संगठन 1951 में अस्तित्व में आया और बीमा उद्योग के राष्ट्रीयकरण के लिये संघर्ष किया जिसके चलते 1956 में निगम राष्ट्रीयकृत हुआ।बीमा उद्योग की चुनौतियों के साथ देश के तमाम सामाजिक सरोकारों में संगठन हमेशा अग्रणी रहा है। सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि देहरादून मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक आलोक गुप्ता ने कहा कि निगम के कर्मी अपने दायित्वों के साथ समाज के हित में भी काम कर रहे है यह स्वागत योग्य है निगम ने अपने स्थापना के साथ देश हित में विभिन्न तरह से योगदान किया है और उसकी संस्कृति को उसके कर्मचारी भी अपना रहे है। संगठन के अध्यक्ष प्रमोद गोयल ने सभी रक्तदाताओं का इस मानवीय योगदान के लिए आभार प्रकट किया। शिविर में साथी नंद लाल शर्मा, प्रमोद गोयल,संजय उनियाल,गीता जोशी सतीश शाह,गिरवर सिंह, गौरव चौधरी, तन्मय ममगाईं , लवली शाह,आशीष राठौर, मदन सिंह पंवार, उमेश धीमान,चंदर थापा, सुबोध पुरोहित, योगेश्वर पुरोहित,नीता बिष्ट, शांति रावत,निर्मल कैंतूरा,अमित चक्रवर्ती,निशा सिंह,नीरजा सेठी, कैलाश खुगशाल,मनोज,संजय गोयल,विपिन,मुनीश तनेजा, शुर्ति चावला ,अवधेश तिवारी,ने रक्तदान किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!