
मुनिकरेती में पार्किंग व अतिक्रमण की समस्या की जाएगी दूर, आज का आदित्य न्यूज़ पोर्टल से पालिका के सभासद सचिन रस्तोगी ने की खास बातचीत।
नगर पालिका मुनिकीरीति के सभासद सचिन रस्तोगी ने फैक्ट्री कर्मचारी के शोषण पर भी उन्होंने कार्रवाई का दिया आश्वासन ,कहा की कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल तक कर्मचारियों की आवाज को पहुंचाया जाएगा।