उत्तराखंडचुनावीं दंगल
पासवान ने घर-घर जाकर मांगे वोट
ऋषिकेश। ऋषिकेश में भाजपा से मेयर पद के प्रत्याशी शंभू पासवान ने वार्ड नंबर 21 में जनसंपर्क किया। इस दौश्रान उन्होंने नीलम मनोड़ी के साथ सोमेश्वर मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान 21 व वार्ड 22 के प्रत्याशियों के कार्यायल का उद्घटन किया। उन्होंने घर घर जाकर लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। कहा कि नगर निगम के प्रत्याशी अधिक संख्या में जीतकर आएंगे।