उत्तराखंडपुलिस डायरी

पौड़ी पुलिस ने लावारिस घूम रही विदेशी महिला को मिलाया परिजनों से

कोटद्वार, पौड़ी। थाना लक्ष्मणझूला को सूचना मिली कि रात्रि में एक विदेशी महिला जिसकी मानसिक स्थिति कमजोर प्रतीत हो रही है, वह लक्ष्मणझूला क्षेत्र में घूम रही है। सूचना पर थाना लक्ष्मणझूला पुलिस और एलआईयू यूनिट कार्मिकों ने तुरंत उस विदेशी महिला को तलाश कर थाना लक्ष्मणझूला पुलिस व एलआईयू ने  सुरक्षा के दृष्टि से महिला थाने लाया गया। पूछताछ पर महिला ने कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई। उसने बताया कि मेरा बैग (जिसमें करेंसी , पासपोर्ट, लैपटॉप व अन्य कीमती सामान था) कहीं छोड़ दिया गया। महिला के बैग को एलआईयू कर्मी राकेश दास ने अथक प्रयासों से खोजबीन कर उक्त स्विट्जरलैंड की विदेशी महिला नेना मारिया जूडिथ को वापस लौटाया गया। पुलिस व एलआईयू ने उक्त विदेशी महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने पर उपचार के लिए एम्स अस्पताल ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। विदेशी महिला को सकुशल स्वदेश भेजने के लिये एंबेसी के माध्यम से वार्तालाप करते हुये परिवारजनों से भी लगातार संपर्क किया गया। विदेशी महिला का वीजा भी समाप्त होने पर एलआईयू कर्मी ने विदेशी नागरिका के एग्जिट परमिट हेतु आवेदन कराया गया तथा एग्जिट परमिट दिलवाने में मदद की गई। उक्त विदेशी महिला के भाई जोनाथन आंद्रे ओटिगर द्वारा एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश में आकर अपनी बहिन की पुलिस व एलआईयू  ने सहायता करने पर प्रशंसा की गई। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक आशीष, मुख्य आरक्षी अनिल यादव, राजवीर, आरक्षी अभिसूचना राकेश दास, महिला होमगार्ड प्रियंका, संगीता, किरण शामिल थे।
         

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!